दारोगा गुरु ‘Guru Rahman’ सर ने बताए बिहार दारोगा 2213 PT परीक्षा की रणनीति, वर्दी पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Spread the love
4.4
(17)

वर्दी पाने की चाहत रखने वाले बच्चों के मन में अकसर ये सवाल रहता है, कि आखिर कैसे तैयारी करें कि वर्दी और कंधे पर स्टार लग जाए। इसलिए बिहार दारोगा की तैयारी कर रहे तमाम बच्चों के लिए बेहद की महत्वपूर्ण आर्टिकल लेकर आए है।दरअसल, दारोगा गुरु ‘गुरु रहमान’ सर ने बिहार दारोगा की तैयारी करने की रणनीति बताएं है जो हम इस आर्टिकल में आपसे साझा कर रहे है। ये रणनीति आपके परीक्षा की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

शिक्षाविद् गुरु रहमान सर ने बताए कि दारोगा बनने का जुनून अक्सर छात्रों में देखा जाता है।
लेकिन इसके लिए एक तय प्रक्रिया से गुजरना होता है। अभ्यर्थी बढ़ने और इसके लिए जो जुनून सभी अभ्यर्थियों में है उसके कारण आये दिन इसकी परीक्षा कठिन होती जा रही है। या यूं कहें कि कट ऑफ बढ़ता जा रहा है। जो स्वभाविक है। समय समय पर आयोग के ऊपर धांधली के आरोप भी छात्रों द्वारा लगते है। लेकिन पढ़ने वाले छात्रों का सेलेक्शन होता है। इस बात से इन्कार नही किया जा सकता।इसमे सफल होने के लिए एक सही रणनीति के साथ-साथ कठिन परिश्रम की भी आवश्यकता होती है।

बिहार दारोगा प्रारंम्भिक परीक्षा का सिलेबस

गुरु रहमान सर ने बताए कि मैं सिर्फ दिशा दिखा सकता हु, मेहनत तो छात्रों को ही करना होगा।
इसमे सफल होने के रणनीति के लिए सबसे पहले इसके सिलेबस को समझते है।प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंको के 100 प्रश्न आते है जिसमे प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते है एवम प्रत्येक गलत उतर के लिए 0.2 अंक काट लिये जाते है।इस प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान एवम समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।जिसमे इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, स्टैटिक सामान्य ज्ञान, बिहार स्पेशल, और करेंट अफेयर से प्रश्न पूछे जाते है।इस प्राम्भिक परीक्षा के जरिये कुल उपलब्ध सीट के 20 गुणा रिजल्ट दिया जाता है। जो आरक्षणवार कोटिवार होता है।

पिछले साल के परीक्षा के पैटर्न

  • पिछले परीक्षा के पैटर्न को देखे तो पता चलता है कि
  • करंट अफेयर्स-25-30 प्रश्न
  • इतिहास-15-20 प्रश्न
  • विज्ञान- 15-20 प्रश्न
  • भूगोल- 12-15 प्रश्न
  • राजव्यवस्था- 12-15 प्रश्न
  • अर्थव्यस्था- 7-8 प्रश्न
  • बिहार स्पेशल से 3-4 प्रश्न
  • मैथ एवम रीजनिंग- 5-7 प्रश्न पूछे जाते है।

हालांकि मैथ रीजनिंग सिलेबस में नही है फिर भी यहां से प्रश्न पूछ लिए जाते है।सबसे ज्यादा प्रश्न,इतिहास में आधुनिक भारत से,विज्ञान में जीवविज्ञान से,करेंट अफेयर्स लगभग पिछले एक वर्ष से,भूगोल में भारतीय भूगोल एवम पर्यावरण से पूछे जाते है।इसलिए अभ्यर्थियों को इनकी विशेष तैयारी करनी चाहिए और अन्य भागों पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए।सबसे जरुरी बात की पढ़ाई हमेसा नियमित करे।बेशक आपकी पढ़ाई 12-14 घंटे न हो लेकिन अगर 6 घंटे भी कर रहे है तो वह नियमित होना चाहिए। अपने कमजोर विषयो पर विशेष ध्यान दे।प्रतिदिन पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों और प्रैक्टिस सेट से प्रैक्टिस करते रहे।अपने आप को नकारात्मक सोचने वालो से दूर रखें एवम अपने आप को सकारात्मक बनाये रखे।सफलता निश्चित मिलेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.4 / 5. Vote count: 17

No votes so far! Be the first to rate this post.

4.3 6 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x