कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा की आंसर शीट के साथ आंसर की भी अपलोड कर दी है।सीजीएल के परीक्षार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं अगर किसी परीक्षार्थी को कोई आपत्ति है तो वे 2 सितंबर से आपत्ति दर्ज कर सकते है।बता दें कि आपत्ति दर्ज करने के लिए परीक्षार्थियों को 7 सितंबर तक का समय दिया गया है।अगर किसी परीक्षार्थी को आपत्ति दर्ज करने हो तो वे ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकते है।बता दें कि अभ्यर्थियों को एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपए का भुगतान शुल्क देना होगा।

कैसे डाउनलोड करें आंसर की
आसंर की डाउनलोड करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।फिर वेबसाइट पर दिए गए लिंक Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates’ Response Sheet (s) of Combined Graduate Level Examination, 2020 (Tier-I) पर क्लिक करें।लिंक पर क्लीक करने के बाद पी़डीएफ डाउनलोड होगा।पीडीएफ में दी गई लिंक https://ssc.nic.in/ChallengeSystem/ChallengeHomescreen पर क्लिक करें।अब आप SSC CGL परीक्षा की Answer Key चेक कर सकते है।