प्रवर्तन पदाधिकारी मुख्य परीक्षा आज रविवार को आयोजित की गई।ये परीक्षा के जरिए कुल 212 सीटों पर भर्ती की जानी है।इस परीक्षा का आयोजन दो पालियो में किया गया lबता दें कि प्रथम पाली में जहां सामान्य हिंदी के प्रश्न थे वहीं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन के प्रश्न थे l
परीक्षा विशेषज्ञ गुरू डॉक्टर एम रहमान ने बताया कि हिंदी में कुल 100 प्रश्न पूछे गए जिनमें सिर्फ क्वालीफाई करना जरूरी था l वहीं सामान्य अध्ययन के प्रश्नों की बात की जाए तो कुल 100 प्रश्न पूछे गए जिसके लिए 200 अंक निर्धारित थे lइस परीक्षा में 5 गलत जवाब पर एक अंक काटे जाने का प्रावधान हैं।
इस परीक्षा में पुछे गए प्रश्नों की प्रवृति पर गुरु रहमान ने बताया कि सामान्य अध्ययन के प्रश्नों में गणित तथा तर्कशक्ति से कुल 15 से 20 प्रश्न पूछे गए थे जो स्तरीय थे lमुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में समसामयिक प्रश्नों के पूछे जाने की कहीं भी चर्चा नहीं है फिर भी 10 से 12 प्रश्न पूछे गए थे वह भी एक साल पहले के थे l वहीं इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था तथा विज्ञान के प्रश्नों को देखा जाए तो वे कठिन थे l
वहीं इस परीक्षा के कट ऑफ के विषय में गुरु रहमान सर ने कहा कि जनरल का कट ऑफ 75 से 80 के बीच, ओबीसी का कटऑफ 73 से 76 के बीच, ईबीसी का कटऑफ 67 से 70 के बीच, एससी का कटऑफ 65 से 70 के बीच, वही ईडब्ल्यूएस(महिला) का कट ऑफ 63 से 66 के बीच रहने की संभावना है l छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानी समसामयिक विषयों से प्रश्न पूछे जाने को लेकर थी लेकर थी l