वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने माइनिंग सरदार और सर्वेयर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।इच्छूक उम्मीद्वार इन पदों पर भर्ती के लिए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2021 से शुरु हो रही है वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2021 हैं।आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 211 रिक्त पदों को भरा जाएगा।जिसमें, माइनिंग सरदार के 167 पद और सर्वेयर के 44 पद शामिल हैं।

वेतन
माइनिंग सरदार पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31,852 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, सर्वेयर पद के लिए उम्मीदवारों को 34,391 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीद्वार की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीद्वारों को आयु सीमा में छूट भी दिया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।
योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार, माइनिंग सरदार पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट ऑफ कंपटेंसी होना चाहिए या माइनिंग और माइन सर्वेयर में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, सर्वेयर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी सर्वेयर सर्टिफिकेट ऑफ कंपटेंसी होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छूक उम्मीद्वार वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।