बिहार दारोगा 2213 प्रारंभिक परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा।जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।बीते दिन परीक्षाओं में गड़बडी की खबर सुनने में आती ही रहती है जिसको लेकर परीक्षार्थियों के मन में अंसंतोष तो रहता है। मेहनत करके तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों ऐसी खबर को सुनकर डरे रहते है।परीक्षार्थी हमेशा ये उम्मीद करते है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार का गड़बडी न हो।ऐसे में अहम बात ये है कि आयोग को परीक्षा में ऐसी व्यवस्था करना होगा जिससे की परीक्षाओं में होने वाली गड़बडी को रोका जा सके।

परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए दारोगा गुरु रहमान सर ने सरकार तथा आयोग से ये महत्वपूर्ण कदम उठाने की अपील की है।गुरु रहमान सर ने कहा कि परीक्षा होने से पहले प्रश्नपत्र कैसे वायरल हो जाता है।इसपर आयोग को प्रमुखता से विचार करने चाहिए।साथ ही परीक्षा होने के बाद परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र दे देना चाहिए।इतना ही नहीं गुरु रहमान सर ने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट की कॉपी भी परीक्षार्थियों को देने चाहिए।
होम सेटर को लेकर गुरु रहमान सर ने कहा कि अगर आयोग होम सेटर रख रही है तो किसी भी प्रकार की गड़बडी न हो इसका भी पुख्ता इंतजार करे।दारोगा गुरु ने यह भी कहा कि दारोगा 2213 प्रारंभिक परीक्षा में अगर किसी भी तरह की गड़बडी होती है तो इसके लिए आयोग जिम्मेवार है।आयोग को परीक्षार्थियों के साथ इंसाफ करना होगा।