बिहार दारोगा 2213 की प्रारंभिक परीक्षा 26 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थियों बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षा के पैटर्न का अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए।आपको बता दें कि परीक्षा 200 नंबरों की होगी और इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
ऐसे पूछे जाएगे प्रश्न
इस परीक्षा में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाएगें और इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रारंभिक परीक्षा में बहुविक्लपीय प्रश्न पूछे जाएंगे।वहीं गलत जवाब पर 0.2 अंक कट जाएंगे।
ये परीक्षार्थी होगे पास
इस परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों के कम से कम 30 फीसदी अंक होना जरूरी हैं। जो कैंडीडेट इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मेंस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
ऐसे होगा सिलेक्शन
बिहार पुलिस में दारोगा बनने के लिए उम्मीद्वारों को 3 चरण पास करने होंगे। सबसे पहले परीक्षार्थियों को प्रारंभिक परीक्षा देना होगा।इस परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी ही मुख्य परीक्षा में भाग लेते है।वहीं मुख्य परीक्षा पास होने के बाद शारीरिक परीक्षा देना होता है।बता दें कि शारीरिक परीक्षा के तहत दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद एवं गोला फेंक प्रतियोगिता होगी।