झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा की डेट बढ़ा दी है। दरअसल, झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 12 सितंबर को संभावित होने वाली थी।लेकिन अपरिहार्य कारणों से इस परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई है।

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन अब 19 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह भी लिखा गया है कि परीक्षा के संबंध में शेष सूचनाएं बाद में जारी किया जाएगा।