Daily Current Affairs Update : जानिए आज (25 अगस्त 2021) का Current Affairs, प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्वाइंट्स एक्सपलेन के साथ

Spread the love
5
(7)

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए हम डेली करंट अफेर्यस अपडेट करते रहेंगे जो कि आपकी परीक्षा जैसे यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बिहार दारोगा, रेलवे एंव अन्य परीक्षाओं के लिए फायदेमंद होगा।तो फिर चलिए शुरू करते है।

  • हाल ही में किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश ने कोरोना महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए ‘covid-19 affectes livelihood support scheme’ की शुरूआत की है?


उत्तर – मणिपुर


एक्सपलेन : दरअसल, मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्य में कोरोना महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए ‘covid-19 affectes livelihood support scheme’ की शुरू की है।बताया जा रहा है कि शुभारंभ समारोह में इस योजना के तहत 6,276 लोगों को 2500 रुपए की सहायता राशी प्रदान किया गया है।अब तक 1.56 करोड रुपये की राशी का वितरण शुभारंभ समारोह में किया गया।

  • रिमोट सेंसिग और भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित डेटा का उपयोग करके नई मनरेगा परिसंपत्तियों की सुविधा में मदद करने के लिए सरकार ने एक पोर्टल लांच किया है, उस पोर्टल का नाम क्या है?


उत्तर : युक्तधारा

एक्सपलेन : दरअसल, रिमोट सेंसिग और भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित डेटा का उपयोग करके नई मनरेगा परिसंपत्तियों की सुविधा में मदद करने के लिए भारत सरकार ने युक्तधारा नाम का पोर्टल लांच किया है।बताया जा रहा है कि यह पोर्टल विभिन्न राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के तहत बनाए गए जियोटैग के भंडार के रुप में काम करेंगा।

  • किस संगठन ने हाल ही में 34 उपग्रहों को लांच किया है?


उत्तर– OneWeb

एक्सपलेन : दरअसल, OneWeb ने निम्न पृथ्वी की कक्षा में 34 उपग्रहों को लांच किया है।बता दें कि यह लांच oneweb फाइव टू 50 मिशन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद हुआ है।इसी के साथ अब वनवेब के कुल उपग्रहों की संख्या 288 हो गयी है।

  • ARMY – 2021 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?


उत्तर – रूस

एक्सपलेन : दरअसल, भारत ने स्वदेशी निर्मित लडाकू विमान एलसीए तेजस, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, अर्जुन मेन बैटल टैंक को अंतराष्ट्रीय सैन्य तकनीकी फोरम ARMY-2021 में पेश किया है जो मॉस्कों में आय़ोजित किया जा रहा हैं।

  • हाल ही में किस बैंक ने जर्मनी में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक डिजिटल और इंस्टेंट Blocked एकाउट शुरू किया है?


उत्तर– आईसीआईसीईआई बैक जर्मनी


एक्सपलेन : दरअसल, आईसीआईसीईआई बैक जर्मनी ने जर्मनी में पढ़ने के लिए इच्छुक छात्रों के लिए डिजिटल और इंस्टेंट Blocked एकाउट शुरू करने की घोषणा की हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 7

No votes so far! Be the first to rate this post.

3.3 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x