अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान को जोर का झटका लगा है।दरअसल, अमेरिका सहित लगभग 60 देशों ने अफगानिस्तान को मिलने वाली कई बिलियन डॉलर की मदद रोकने का फैसला किया हैं।बता दें कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान के विरोध में अमेरिका सहित कई देश है तो वहीं तालिबान के सपोर्ट में हैं।

आपको बता दें कि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमेरिका को टिप्पणी करते हुए कहा कि अफगानिस्तान की बदतर स्थिति के लिए सिर्फ अमेरिका जिम्मेदार है।चीनी प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि हमे उम्मीद है कि तालिबान सबको साथ लेकर एक सरकार बना सकता है।साथ ही यह भी कहा कि इनकी सरकार घरेलू और विदेश नीति, अतरराष्ट्रीय समुदाय और अफगानी लोगों का प्रतिनिधित्व करेगी।

बता दें कि चीनी प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि चीन हमेशा से अफगानिस्तान के लोगों के प्रति दोस्ताना रवैया अपनाता आया है।और चीन हमेशा से अफगानिस्तान के विकास के लिए पूरी मदद करते आ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा करने के बाद अमेरिका के बैकों में मौजूद अफगान सरकार के खातों को सील कर दिया गया हैं वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी अफगानिस्तान को मिलने वाली 460 मिलियन डॉलर निकालने पर रोक लगा दी है।