सीआईएसएफ में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीद्वारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।इच्छूक उम्मीद्वार इन पदों पर भर्ती के लिए सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

पदों की संख्या
महिला उम्मीदवारों के लिए 68 पद और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 181 पद हैं। कुल रिक्त पदों की संख्या 249 है।
योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीद्वार 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल और एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा दिखाई हो।
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीद्वारों की आयु सीमा 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए
चयन की प्रक्रिया
कैंडीडेट्स का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रायल टेस्ट और प्रोफिसिएंसी टेस्ट पर आधारित होगा।उम्मीदवारों का चयन 1 सितंबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 तक आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर होगा।
वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-4 के अनुसार 25500 रुपए से 81100 रुपए तक सैलरी मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को भत्तों का भी लाभ मिलेगा।अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।या नोटिफिकेशन को पढ़े।