बैक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीद्वारों के पास सुनहरा अवसर है।दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 1226 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।इच्छूक उम्मीद्वार इन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छूक उम्मीद्वार की आयु सीमा 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
योग्यता
जो कैंडीडेट इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी सूची के तहत आने वाले किसी कॉमर्शियल बैंक या किसी क्षेत्रीय बैंक में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
चयन की प्रक्रिया
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा निकाली गई सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) की भर्ती में उम्मीदवारों का चयन 3 राउंड में होगा। पहला राउंड ऑनलाइन लिखित परीक्षा, दूसरा राउंड स्क्रीनिंग और तीसरा राउंड इंटरव्यू का होगा।
कैसे करें आवेदन
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे एसबीआई सीबीओ भर्ती से जुड़े लिंक पर जाएं।
- मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
- आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करके आवेदन पत्र भरें।
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट कर आवेदन शुल्क भरें।
- अपने आवेदन को डाउनलोड कर लें और प्रिंट ले लें।