इंडियन आर्मी ने पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (झारखंड) में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।बता दें कि इन पदों के लिए विज्ञापन जारी होने के 28 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में कारपेंटर के 1 पद, कुक के 6 पद, वॉशरमैन के 1 पद और टेलर के 1 पद सहित कुल 8 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
वेतन
कारपेंटर और कुक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, वॉशरमैन और टेलर पदों के लिए उम्मीदवारों को लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
योग्यता
भारतीय सेना में ग्रुप सी के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छूक उम्मीद्वार की आयु न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाएं।