रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 950 पदों पर नियुक्तियां होगी। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org पर आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है।बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2022 है। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मार्च व 27 मार्च को किया।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य होगा। ओबीसी, एससी व एसटी के लिए 50 फीसदी वाली शर्त नहीं है।
आयु सीमा
इच्छूक उम्मीद्वार की न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 1 फरवरी 2022 से की जाएगी। यानी अभ्यर्थी का जन्म 02 फरवरी 1994 से पहले और 01 फरवरी 2002 के बाद न हुआ हो।हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार एससी व एसटी को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतन
चयनित उम्मीद्वारों शुरुआती बेसिक वेतन 20,700/- प्रति माह होगा। इसके बाद 20700 – 1200 (3) – 24300 – 1440 (4) – 30060 – 1920 (6) – 41580 – 2080 (2) – 45740 – 2370 (3) – 52850 – 2850 – 55700 (20 वर्ष) का वेतनमान रहेगा। एवं डीए, टीए आदि अन्य भत्ते
चयन की प्रक्रिया
इन पदों पर चयनित होने के लिए तीन ऑनलाइन परीक्षाओं से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी)।