रेलवे ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया में नियमों को लेकर रेलवे ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है। दरअसल, आरआरबी इलाहाबाद की ऑफिशियल वेबसाइट rrbald.gov.in पर एक सूचना जारी किया गया जिसके अनुसार ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया में निम्न बदलाव किए गए है।

जारी नोटिस के अनुसार, अब रेलवे में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) के अंकों का वेटेज दिया जाएगा। सीबीटी के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार करने में एनसीवीटी के अंक भी जोड़े जाएंगे।
इस प्रकार से अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता मिलेगी।अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) कराने की बात कही गई है। लेकिन जो अभ्यर्थी अप्रेंटिस कोर्स पूरा कर चुके हैं उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी जाएगी।
गौरतलब है कि रेलवे ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 103769 पदों पर भर्ती की जाएगी।