
आज बिहार दारोगा 2213 सीटों के लिए मुख्य परीक्षा बिहार के 3 केंद्रों पर आयोजित हुई l परीक्षा दो पालियो में आयोजित हुई l प्रथम पाली में सामान्य हिंदी से प्रश्न पूछे गए थे जो बिल्कुल आसान प्रवृत्ति के थे l वहीं दूसरी पाली के प्रश्न सामान्य अध्ययन के थे l
परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि दरोगा मुख्य परीक्षा में में कुल 100 प्रश्न पूछे गए lप्रत्येक 10 गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटे जाने का प्रावधान है। अगर प्रश्नों की बात की जाए तो कुल मिलाकर इतिहास से 15 -17 प्रश्न जिसमें प्राचीन, मध्यकालीन ,आधुनिक , एवं विश्व इतिहास प्रश्न पूछे गए। भूगोल में सात से आठ प्रश्न, राजव्यवस्था में तीन से चार प्रश्न, बिहार स्पेशल से 1-2 प्रश्न तथा गणित एवं तर्कशास्त्र से 10-12 प्रश्न पूछे गए थे ।
गुरु रहमान सर ने बताए कि अगर प्रश्नों की बात की जाए तो कुल मिलाकर 10 से 15 प्रश्न ही ऐसे थे जो आसान थे l समसामयिकी से एक भी प्रश्न पूछ नहीं गए थे l
परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि जिन छात्रों ने टेक्स्ट बुक एनसीईआरटी आदि का अध्ययन किया होगा उसकी परीक्षा निश्चित रूप से अच्छी गई होगी l
संभावित कटऑफ
दरोगा मुख्य परीक्षा की अगर कट ऑफ की बात की जाए सामान्य वर्ग लिए 70 – 75 ,ईडब्ल्यूएस के लिए 68 – 72 ,ओबीसी के लिए 70 – 72 ईबीसी का 69-71 ,अनुसूचित जाति का कट ऑफ 62-65, अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ 64-66, महिला वर्ग का कट ऑफ 58-62 जाने की संभावना है l