एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा का डेट का ऐलान कर दिया हैं।दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एक नोटिस जारी कर बताया कि एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 16 नंवबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी।बता दें कि ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगी।
गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए 17 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया गया था।इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीद्वारों को एडमिट कार्ड परीक्षा के लगभग 10 दिन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

परीक्षा के पैटर्न में बदलाव
बताया जा रहा है कि एसएससी ने इस बार होने वाली जीडी भर्ती परीक्षा के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया हैं।दरअसल आयोग ने इस भर्ती के परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करते हुए इसकी लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग स्कीम को लागू कर दिया है। इसके लागू करने के बाद प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अभ्यर्थियों का 0.25 मार्क्स काटा जाएगा, जबकि पिछली भर्ती में ऐसा नहीं था।
परीक्षा का नया पैटर्न
अब इस बार के जीडी परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।जिसके लिए उम्मीद्वारों को कुल 90 मिनट का समय मिलेगा।बता दें कि इस परीक्षा में जनरल इटंलिजेंस और रिजनिंग से 25 प्रश्न, मैथेमेटिक्स से 25 प्रश्न, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस से 25 प्रश्न, और भाषा (हिंदी और इंग्लिश) से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।