BPSSC एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा में सफल परिक्षार्थी ऐसे करें इंटव्यू की तैयारी, शिक्षाविद् गुरु रहमान सर ने बताएं महत्वपूर्ण टिप्स

Spread the love
5
(4)


बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं।एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा में कुल 1493 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल किया हैं।वहीं मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की अब फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट लिया जाएगा।इतना ही नहीं फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के बाद उम्मीद्वारों को साक्षात्कार भी देना होगा जो कि कुल 30 नंबर का होगा

अदम्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक व शिक्षाविद् गुरु रहमान सर ने बताया कि मुख्य परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को साक्षात्कार भी देना होगा। इसको लेकर परिक्षार्थी डरे नहीं बल्कि साक्षात्कार की तैयारी में जुट जाएं। गुरु रहमान सर ने बताएं कि साक्षात्कार में अभ्यर्थियों से सामान्य ज्ञान, एप्टीट्यूड और रचनात्मक सोच के सवाल किए जाएंगे।इसकी बेहतर तैयारी के लिए परिक्षार्थी ये नहीं सोचे कि ये असान सवाल है ये तो हम बता ही देंगे….क्योंकि आमतौर पर इंटव्यू में ऐसे सवाल का जवाब नहीं दे पाते है जिसका जवाब उन्हे पता होता हैं।इसलिए छोटे से छोटे प्रश्नों को ध्यान में रखें।सामान्य ज्ञान में जैसे कैबिनेट मंत्रालय, सेना, खेल, पुरस्कार, राज्य मंत्रालय, अंतराष्ट्रीय संबंध इत्यादि से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।इसलिए इसपर अच्छी पकड़ बना लें। कुछ ऐसे प्रश्न भी पूछ दिए जाते है जो उनके दिमाग से रहता है पर वे सोचते रह जाते है और उन्हे नाम याद नहीं आता हैं। जैसे भारत का सर्वोच्च न्यायधिश कौन हैं? सेनाध्यक्ष कौन है..चुनाव आयुक्त कौन है..खेल मंत्री कौन है…शिक्षा मंत्री कौन हैं? ऐेसे प्रश्नों को जवाब तो उन्हे पता रहता है पर वे ऐसे प्रश्न को छोटे समझते है और उसपर ध्यान में नहीं रखते हैं।फिर जब सवाल पूछा जाता है तो सोचने लगते हैं।इसलिए हर छोटी सी बड़ी प्वाइंटस् पर ध्यान दें।

गुरु रहमान सर ने यह भी बताया कि किसी परीक्षार्थी का साक्षात्कार अच्छा हो इसके लिए सबसे जरूरी है कि उस परिक्षार्थी के पास कॉन्फीडेंस हो। क्योकि आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि कॉन्फीडेंस की कमी से जो सवाल का जवाब पता भी रहता है वो नहीं बता पाते हैं।इसलिए साक्षात्कार देने जाएं तो कॉन्फीडेंट रहें।प्रश्नों को ध्यान से सुने और फिर उसका जवाब दें।

बता दें कि एनफोर्सेमेंट सब इंस्पेक्टर की रिक्त 212 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था।इसके प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4599 अभ्यर्थियों ने मेंस परीक्षा के लिए क्लाविफाई किया था।

हम ऐसे ही आपके परीक्षा से संबंधित अपडेट्स लेकर आते रहेंगें।आपको हमारी लेख कैसी लगी कमेंट कर हमें बता सकते हैं।साथ ही हमारे वेबसाइट पर हर विषय का टॉपिक वाइज नोट्स अपलो़ड किया जाएगा।इसपर आप अपनी राय दें सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x