संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा आज देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया। परीक्षा दो पालियों में आय़ोजित किया गया था।प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच हुआ तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया गया।बता दें कि प्रथम पाली में जीएस के 100 प्रश्न पूछे गए जो कि कुल 200 नंबर के थे। जिसके लिए परीक्षार्थियों को दो घंटा समय दिया गया था। वहीं दूसरी पाली सीसैट के 80 सवाल पूछे गए जो कि कुल 200 नम्बर के थे।

शिक्षाविद् गुरु रहमान सर ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न बीते 10 वर्षों के ट्रेंड से हटकर पूछे गए।उन्होनें बताया कि बीते आठ-10 वर्षों में अवार्ड, ओलंपिक, क्रिकेट आदि से प्रश्न नहीं पूछे जाते थे, लेकिन इस वर्ष भारत रत्न, पद्म भूषण, ओलंपिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्षेत्र से भी प्रश्न पूछे गए। इससे सिलेबस को ध्यान में रखकर तैयारी करने वाले, डेली कैरेंट अफेयर्स का गहराई से अध्ययन नहीं करने वालों के लिए प्रश्न थोड़ा कठिन रहा।
संभावित कट-ऑफ को लेकर गुरु रहमान सर ने कहा कि इस वर्ष यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का कट-ऑफ सामान्य के लिए 90-95, ओबीसी के लिए 88-92, एससी-एसटी के लिए 75-80 के आसपास रहेगा।
बताया जा रहा है कि पॉलिटी से 15-20, अर्थशास्त्र 15-20, साइंस से 08-12, पर्यावरण से 20, इतिहास से 15-18 प्रश्न पूछे गए। परीक्षार्थियों के अनुसार करेंट अफेयर्स से भी सीधा प्रश्न नहीं था। सामान्य ट्रेंड पर नजर रखने वालों को थोड़ी परेशानी हुई।