आज झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई। बता दें कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई lइस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की बात करें तो परीक्षा विशेषज्ञ डॉक्टर एम रहमान ने बताया कि प्रथम पत्र सामान्य अध्ययन में इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, विविध ,कंप्यूटर तथा कुछ प्रश्न झारखंड से भी पूछे गए थे lउन्होनें कहा कि पेपर वन की अगर बात की जाए तो इसके सारे प्रश्न औसत दर्जे के थे l इसमें छात्रों को कोई विशेष कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा l

वहीं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन दूसरे पत्र में के प्रश्नों में झारखंड से लगभग सारे प्रश्न पूछे गए l दोनों पेपर में 100-100 प्रश्न पूछे गए तथा प्रत्येक के लिए 2 अंक दिए जाने का प्रावधान हैl गलत उत्तर दिया जाने पर अंक काटे जाने का कोई प्रावधान नहीं हैंl
परीक्षा विशेषज्ञ डॉक्टर एम रहमान ने यह भी बताया कि सामान्य अध्ययन के प्रश्नों में प्रथम पत्र की प्रवृत्ति औसत दर्जे की थी वही दूसरे पेपर के प्रश्न पत्र आधारित थे जो झारखंड पर केंद्रित थेlवहीं कटऑफ की बात की जाए तो गुरु रहमान सर ने बताए कि सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 240 से 250 जाने की संभावना है l